गोईंलकेरा में आयोजित सरहुल शोभा यात्रा में,झापा नेता महेंद्र जामुदा शामिल हुए.सरहुल की बधाई व शुभकामनायें दी.

मनोहरपुर: गोईलकेरा प्रखंड के बुरुहुन्डुर के उराँव टोली से उराँव सरना समिति के द्वारा प्रकृति का पर्व सरहुल के शुभ अवसर पर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाला गया.जो कि गोलकेरा के विभिन्न चौक से गुजरा इसमें उराँव समाज के महिलायें,पुरुष युवक युवतीयां समेत गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.सभी नाचते गाते हुए जुलूष में लोगों ने सरहुल त्योहार की बधाई व शुभकमानायें दिया, इस अवसर पर झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने शोभा यात्रा में शामिल होकर नृत्य का आनंद उठाया.इस मौके पर उन्होंने सभी को सरहुल त्योहार की बधाई दिया और उनके द्वारा बिरसा चौक ग्रीन होटल के पास चुड़ा,चना एवं ठंडा पानी, शरबत का वितरण किया.इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से कुंदन गोप, वासुदेव लकड़ा, चेतन लकड़ा, बाबू चक्की, सुखदेव लकड़ा, किशोर लकड़ा,कुलदीप लकड़ा, उदित लकड़ा, रामदास कच्छप, सुनिता लकड़ा, गुड्डी लकड़ा,सुकुरु तिग्गा, दिपिका लकड़ा, दीपक लकड़ा एवम मौके पर सैकड़ो महिला पुरुष एवं समाज के लोग शामिल हुए.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.