मनोहरपुर-मनीपुर आमबगान में इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित,कार्यकर्ताओं ने जोबा मांझी को जिताने का लिया संकल्प.

मनोहरपुर: मनीपुर आमबगान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बेक की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ झामूमो नेता सह मनोहरपुर विधान सभा प्रभारी रंजित यादव एवं इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.जिसमें आगामी 13 मई को सिंहभूम लोकसभा चुनाव संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याक्षी पूर्व मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी को तीर धनुष छाप पर भारी बहुमत से जिताने का संकल्प एवं जीत की रणनीति पर चर्चा हुई.प्रभारी रंजित यादव ने कहा कि गठवंधन धर्म का पालन करते हुए गठवंधन में शामिल पार्टीजनों को सिंहभूम लोकसभा चुनाव में इंडिया गठवंधन के प्रत्याक्षी जोबा मांझी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए उसी अनुरूप कार्य करने की अपील किया.उन्होंने चुनाव के मद्देनज़र आगामी 20 अप्रैल को आनंदपुर आमबगान में मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान रैली को सफल बनाने के लिए सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया.इस बैठक में मुख्यरूप से विधानसभा प्रभारी -रजीत यादव, बंदना उरांव, किशोर कुमार खलखो, अजहर अली, सुशील सुरीन , अशोक बंदा,मुकेश रजक समेत सैकड़ों की संख्या में गठवंधन के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.