मनोहरपुर-सरहुल त्योहार को लेकर,कुड़ुख जागरण मंच की समीक्षा बैठक.
मनोहरपुर: आदिवासी कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड के तत्वावधान में विगत 11 अप्रैल गुरुवार को सरहुल त्योहार को लेकर पारंपरिक तरीक़े से शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई थी.इसके आय - व्यय को लेकर आज गुरुवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया.जिसमें कुंडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर/आनंदपुर प्रखंड के संरक्षक बोदे खलखो ने कहा कि सरहुल पूजा महोत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया.वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में सभी ने अपना अपना सहयोग किया विगत कई सालों से इस बार के आयोजन में भारी भीड़ हुई हैं.सभी लोग सरहुल शोभा यात्रा जुलूस में पारंपरिक वेश भूषा के साथ शामिल थे.इस आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने में मनोहरपुर क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस बल,मेडिकल विभाग,रेलवे विभाग,मीडिया प्रभारी समेत बतौर मुख्य अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद दिया.साथ ही तिरला सरना समिति, आरटीसी चौक ,धनवार पेट्रोल पंप,ड्राइवर महासंघ,ब्लॉक चौक आदि अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा सभी जगहों में शीतल जल,शरबत,जलपान,चना, गुड़, आइस - क्रीम आदि देकर सहयोग किए हैं.उन सभी लोगों को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया.उसके बाद उन लोगो को भी धन्यवाद किया जिन्होंने स्वेच्छा राशि देकर सहयोग किए थे.इस बैठक में मुख्यरूप से सरना जागरण मंच के सह संरक्षक गंजू बारवा,अध्यक्ष - रोबी लकड़ा,उपाध्यक्ष कर्मा केरकेट्टा,उपाध्यक्ष बांधना कच्छप ,उपाध्यक्ष भीमसेन तिग्गा,सचिव रमेश तिर्की, सह सचिव सुनील तिर्की,कोषाध्यक्ष रामचंद कच्छप, सह कोषाध्यक्ष मोहन लाल कच्छप, सह मीडिया प्रभारी राजकुमार कच्छप,युवा सचिव बांधना तिर्की,समाजसेवी सनिका तिर्की आदि समाज के अगुवाकर्त्तागण उपस्थित थे.