चाईबासा-सिंहभूम संसदीय सीट से पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु,आज झारखंड पार्टी से नामांकन किया.
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा लोकसभा क्षेत्र से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू ने बुधवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया, इसके बाद उन्होंने आवासीय कार्यालय सरजोमगुटू अपने झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीति सिद्धांत को जनजन तक पहुंचाने को कहा.साथ ही क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के मुद्दों को लोगों के बीच डोर टू डोर जनसंम्पर्क चलाने को कहा.उन्होंने विशेषकर क्षेत्र में डी एम एफ टी फंड से सुलभ स्वास्थ्य, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, साफ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करना,आदिवासी की अस्तित्व की रक्षा करना,मानकी मुंडा व्यवस्था को मजबूत करना, कृषि उपज वस्तुओं का सही मुल्य दिलाना, लैंड बैंक को पूरी तरह से निरस्त करना,आदिवासियों की लूटी गई जमीन उन्हें वापस दिलाना, क्षेत्र में पलायन की समस्या को लेकर स्वरोजगार एवं लघु उद्योग लगवाने आदि विभिन्न मुद्दों पर ज़ोर दिया.इस मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा, जिला अध्यक्ष कोलम्बस हंसदा, युवा जिला अध्यक्ष रेयांस समाड, सराईकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष मनोज महाली,महिला जिला अध्यक्ष सरस्वती दुबे,मंगल सरदार,नितिन जामुदा, बालकिशन दोराईबुरु, संतोष लकड़ा, आन्दन बोदरा एवं हजारों कार्यकर्ता समेत मनोहरपुर विधानसभा से सैकड़ो लोग झारखंड पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिकु के नामांकन में चाईबासा पहुंचे, जिसमें आनंदपुर प्रखंड,मनोहरपुर प्रखंड,सोनुवा प्रखंड, गोईलकेरा प्रखंड एवं गुदडी प्रखंड से लोग पहुंचे, सभी ने एक सुर मे चित्रसेन सिंकु को जिताने के लिए जोर दिया