मनोहरपुर-जराईकेला,लाईलोर में बिजली करंट लगने से,मां, बच्ची घायल,बच्ची का इलाज के दौरान मौत.
मनोहरपुर: जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम लाईलोर में सोमवार दोपहर बिजली करंट के चपेट में आने से मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.उपचार के लिए मामोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.वहीं घायल मृत बच्ची की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.मृत 2 वर्षीय बच्ची रेविका किंबो एवं मां का नाम रौस्यानी किंबो है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ दोपहर क़रीब 12 बजे बच्ची अपने घर पर खेल रही थी.वहां पेडेस्टल फ़ेन चल रहा था.उस बच्ची ने पंखे का ज्वाइंट वायर से निकला तार को छू लिया.जिससे वह बच्ची बिजली करंट के चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं बच्ची को बचाने पहुंची मां भी करंट के चपेट में आ गई.जिससे दोनों मां और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.वहीं परिजनों द्वारा मां और बच्ची दोनों को ही उपचार के लिए फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां उस बच्ची का उपचार के दौरान मौत हो गई.वहीं बच्ची की मां का अस्पताल में इलाजरत है.