मनोहरपुर-सारंडा के दुईया समेत आठ गांव को 13 माह से नहीं मिल रहा है राशन,29 जुलाई को करेंगे अनिश्चित क़ालीन सड़क जाम.:- ग्रामीण.
मनोहरपुर- प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत गंगदा ग्राम पंचायत के ग्राम दुईया समेत आठ गांवों के रासनकार्ड धारियों को 13 माह से सरकारी खाद्यान नहीं मिल पा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.इस संदर्भ में शुक्रवार को ग्राम दुईया में मुखिया राजु सांडील की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई.जिसमें सरकारी खाद्यान वितरण को लेकर आ रही विसंगति को दूर करने के लिए संबधित अधिकारियों को मांगपत्र देने का निर्णय लिया गया.ग्रामीणों का कहना है कि दस दिनों के भीतर राशन कार्ड धारियों को सरकारी खाद्यान उपलब्ध नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. तथा आगामी 29 जुलाई से सलाई चौक पर अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का सभीने सर्वसम्मति से निर्णय लिया.उल्लेखनीय है कि गंगदा पंचायत अंर्तगत ग्राम ममार,चुरग़ी व कुम्वीया ये तीन गाँव है जिन्हें13 माह से सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है.वहीं गंगदा पंचायत के ग्राम दुईया,हिनुवा,दोदारी,सलाई व लेंबरा ये सभी पांचो गांवों के राशन कार्डधारियों राशन मिल रहा है.लेकिन उन्हे निर्धारित अनाज काटकर दिया जा रहा है.उसमें भी उक्त राशन डीलर द्वारा कुछ माह का अनाज काट लिया जाता है.वहीं ग्राम ममार,चुरग़ी व कुंबिया का सरकारी राशन महिला सरना स्वंय सहायता समूह द्वारा वितरण हो रहा है.अबतक 13 माह से राशन नहीं मिल पा रहा है.उक्त राशन डीलर का कहना है कि उन्हें समय पर राशन नहीं मिल रहा है.जिससे यह समस्या आ रही है.इस बैठक में मुख्यरूप से युवा समाजसेवी मंगल कुम्हार,ग्राम मुंडा घरम गागराई,मुण्डा सोमा चंपीया,मुण्डा रेगो चाम्पिया,इन्दा जामुदा, मंगल चंपीया,चरणसिंह चंपीया आदि समेत दुईया समेत आठ गांव के लोग मौजूद थे.