एसई रेल प्रशासन ने पूरे सावन माह तक महादेवशाल धाम में 18 ट्रेनों के स्टॉपेज की दि हरि झंडी, 21 जुलाई से 22 अगस्त तक होगा अस्थाई ट्रेनों का ठहराव.

मनोहरपुर : एस ई रेल प्रशासन के द्वारा झारखंड के मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवशाल धाम में ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दी गई है.झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में प्रसिद्ध हावड़ा-मुंबई रेल खंड के गोइलकेरा स्टेशन के समीप स्थित सारंडा जंगल के महादेवशाल धाम में श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 18 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की अधिसूचना जारी कर दी है.यह ठहराव 21 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक जारी रहेगा.इनमें से 06 ट्रेनें प्रतिदिन रुकेंगी.जबकि 08 ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा.वहीं 02 ट्रेनों का ठहराव सप्ताह के छह दिनों तक होगा.उक्त ट्रेनों के ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी होने से शिव भक्तों में काफी उत्साह है.वहीं रेलवे के द्वारा महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की भी खोल दी गयी है.महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव 08163-08164 :-चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, टाटा-विलासपुर 18109-18110 एक्स.सारंडा 18113-18114 एक्सप्रेस,टाटा-इतवारीरविवार व सोमवार को महादेवशाल में ये ट्रेनें रुकेंगी.13288-13287 दानापुर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,18005-18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस,संबलेश्वरीरविवार को महादेवशाल में रुकने वाली ट्रेनें: 18052 राउरकेला-बदामपहाड़ एक्सप्रेस, 18051 एक्सप्रेस, बदामपहाड़-राउरकेला हावड़ा-काटाभांजी 22861इस्पात एक्सप्रेस,12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस व सोमवारको महादेवशाल में रुकने वाली ट्रेनों में 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22862 इस्पात कांटाभांजी हावड़ा एक्सप्रेस.वहीं ये ट्रेनें रविवार को छोड़ कर बाकि दिनों में रुकेंगी- 08146 राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल। ये ट्रेन शनिवार को छोड़ कर बाकि दिनों रुकेंगी-08145 टाटानगर राउरकेला मेमू स्पेशल.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.