मनोहरपुर-एकीकृत पारा शिक्षक अपनी मांगो के समर्थन में,20 जुलाई को सीएम आवास का घेराव करेंगे.

मोहरपुर : बुधवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर के प्रांगण में प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में समान काम का समान वेतन,ईपींएफ़(epf),अनुकंपा,सेवा कल 65 वर्ष करने इत्यादि पर चर्चा की गई.साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया की 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए प्रखण्ड के सभी पारा शिक्षकों से रांची जाने का अपील किया.इस बैठक में मुख्य रूप से पारा शिक्षाकर्मी रामचंद्र कच्छप,मोहन कच्छप,विनय महतो,मनोज महतो,जगदीश महतो,सुषमा महतो, जूली महतो,राजकुमारी गोप,मंजू महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.