चाईबासा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक,सदस्यता अभियान एवं कॉलेज के समस्याओं पर 26 जुलाई को विश्वविद्यालय घेराव करने का निर्णय.
चाईबासा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जिससे शिक्षा संस्थानों से जुड़े छात्र व शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद संगठन से जोड़ा जाएगा.इसके लिए सदस्यता अभियान आगामी 25 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 स्कूली संस्था अभियान चलेगा.जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यार्थी परिषद में जोड़ने का मौका मिलेगा एवं परिषद से संपर्क सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों को भी इस भारत देश की अखंडता एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में अहम योगदान देंगे.जिसमें साल में एक बार संस्था द्वारा संचालित सदस्यता अभियान से जुड़ने वाले सदस्यों को बहुत सारे लाभ मिलेंगे.जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य बनने से अस्पताल के कार्य एवं किन्हीं का भी रजिस्ट्रेशन,एडमिशन एवं कोई भी डॉक्यूमेंट सुधारने के संबंध में सहयोग मिलेगा.इसके अलावा किसी भी राज्य में जाकर अपना सहयोग ले सकते हैं,और परिषद से जुड़े रहने से विभिन्न योजनाओं का भी सीखने का मौका मिलेगा.वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इस संदर्भ में 10 जुलाई 2024 को कुल सचिव एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया गया था और इसमें शिक्षकों को मांग एवं कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया था और इसका परिणाम अभी तक मिला नहीं इसके संदर्भ में आगामी 26 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय का घेराव करने की तैयारी की जा रही है.इसका मुख्य उद्देश्य है शिक्षक दो कॉलेज खोलो नहीं तो होगा ताला जाम एक ही मांग है दल.इसके लिए सभी विद्यार्थियों से आग्रह है इस आंदोलन में अपना अहम भूमिका निभावें और विद्यार्थी परिषद में सदस्य बनने के लिए अपना योगदान दे.वहीं विश्वविद्यालय संयोजक ने कहा कि कई वर्षों से कॉलेज के विभिन्न हिस्से में समस्या और तेजी से बढ़ते जा रही है.गुलशन बिरुवा एवं पश्चिम सिंहभूम ज़िला के संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर में 2017 से वर्तमान समस्याओं व स्थिति के बारे जानकारी दी.विद्यार्थी परिषद की बैठक संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा.के नेतृत्व में हुई.बैठक में उपस्थित राज राम ,दामु बंडरा , दामु ,संजू ,राहुल , अजय,आदि उपस्थित रहे.