मनोहरपुर-दो दिनों के अंदर 6 लोग पागल कुत्ते का हुए शिकार,स्कूली बच्चों में दहशत.

पागल कुत्ते के आतंक को स्थानीय युवाओं ने किया काम तमाम.मनोहरपुर : मनोहरपुर शहर में पागल कुत्ते के आतंक से परेशान स्थानीय युवाओं ने उसका आज दोपहर क़रीब 2 बजे इंदिरा नगर मुहल्ले के पास काम तमाम कर दिया है.जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है.विदित हो कि दो दिनों के अंदर चार बच्चों समेत छह लोग उस पागल कुत्ते के शिकार हो गए.आज मंगलवार सुबह भी तीन बच्चों को उस पागल कुत्ते ने काट लिया.घायल बच्ची 5 वर्षीय इस्तुती बरजो,और एक अन्य बच्चे दोनों मनोहरपुर इंदिरा नगर के रहने वाले है.वहीं 14 वर्षीय बिभीषण गोप मनोहरपुर गांव रोंगो का रहने वाला है.आज सुबह तीनों ही बच्चे को स्कूल जाने के दौरान उस पागल कुत्ते ने काट लिया था.एक बच्चे को ईलाज के लिये राउरकेला ले जाया गया है.वहीं अन्य दो बच्चे इस्तुती और बिभीषण को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा उपचार के दौरान एंटीरेवीश भेक्सिन इंजेक्सन एवं जीवन रक्षक दवा देकर घर भेज दिया गया.और बाक़ी इंजेक्शन के लिए अस्पताल आकर लगाने को कहा है.बता दें कि पागल कुत्ते के आतंक को खत्म करने के लिए आज सुबह से ही कई लोग डंडे लेकर उसे ढूंढ रहे थे.आख़िरकार उस पागल कुत्ते को इंदिरा नगर मुहल्ले के पास दोपहर क़रीब 2 बजे काम तमाम कर दिया गया.जिससे लोगों को राहत मिली है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.