मनोहरपुर-बीमार एएनएम मेबलेन की रिम्स में मौत,मनोहरपुर सीएचसी के बुनुमदा हेल्थ सेंटर में थी कार्यरत.
मनोहरपुर : मनोहरपुर सीएचसी अंतर्गत बुनुमदा हेल्थ सेंटर में कार्यरत एएनएम 35 वर्षीय मेबलेन मानकी की वीते सोमवार रात ईलाज के दौरान रांची रिमस में हो गई.मेबलेन मानकी का पार्थिव शारीर को मनोहरपुर स्थित उनके आवास उंधन में लाया गया था.जहां उनकी कल देर शाम अंतिम संस्कार मनोहरपुर स्थित सीएनआई क़ब्रिस्तान में ईशाई रीतिरिवाज से संपन्न किया गया.उनकी आकस्मिक मौत से मनोहरपुर सीएचसी के सभी हेल्थकर्मी शोकाकुल है.वहीं बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ.अनिल कुमार एवं सभी हेल्थकर्मीयों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की परम शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.