मनोहरपुर में काले कुत्ते का आतंक,काटने से एक किशोर व दो व्यस्क गंभीर

मनोहरपुर : मनोहरपुर में पागल काले कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में है.सोमवार देर शाम से क़रीब रात 8 बजे के बीच एक किशोर व दो व्यस्क समेत तीन लोगों को पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है.देर शाम सबसे पहले मनोहरपुर लाइनपार के 7 वर्षीय उमर ख़ान को काले कुत्ते ने माथे पर काट लिया.वहीं देर रात क़रीब 8 बजे मनोहरपुर डोंगाकाटा निवासी 37 वर्षीय शिवकुमार बेक एवं मनोहरपुर उंधन निवासी 33 वर्षीय सोमा लुगून को उसी कुत्ते ने दोनों के बांए पैर पर गंभीर रूप से काट लिया.पीड़ित व्यक्ति शिवकुमार ने बताया कि वह पैदल जा रहा इस दौरान कुत्ते ने उसके बांए पैर पर काट लिया.वहीं पीड़ित सोमा लुगून ने बताया कि वह बाईक से उंधन से मनोहरपुर बाज़ार घर का सामान लेने जा रहा था.इस दौरान चलती बाईक पर उस काले कुत्ते ने उसके बांए पैर पर गंभीर रूप से काट लिया.पागल कुत्ते के काटने से तीनों पीड़ित घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जांच के उपरांत एंटीरेवीश भेक्सिन इंजेक्सन एवं जीवनरक्षक दवा दी जा रही है.

Most Viewing Articles

जराईकेला-मकरंडा में कोबरा बटालियन जवान का अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहरपुर/आनंदपुर-चोडारापा के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग डिंबुली गुचूड़ीह के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, सीएचसी में इलाजरत्त.