मनोहरपुर-चिड़िया में रोज़गार की मांग पर,तीसरे दिन भी आंदोलन जारी.
मनोहरपुर : चिड़िया(सेल)आयरन ओर माइंस में रोज़गार की मांग को लेकर स्थानीय बेरोज़गार युवाओं का तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी आंदोलन जारी है.विदित हो की गुरुवार को सेल के अधिकारियों और आंदोलनकारियों से रोज़गार देने के मुद्दे पर वार्ता विफल हो गया था.कारण सेल प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे रोज़गार युवाओं को रोज़गार देने में अपनी असमर्थता जतायी है. वहीं लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे युवाओं के आंदोलन को कुचलने के लिए सेल और ठेका कंपनी ने पेयजल आपूर्ती बंद कर दिया है.भूखे प्यासे रहकर स्थानीय बेरोज़गार युवा सड़क पर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे है.आदर्श श्रमीक स्वालंबी सहकारी समिति के नेता सुनील कुमार दास ने कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा.हमारी आंदोलन को कुचलने को लेकर सेल प्रबंधन व ठेका कंपनी साजिश रच रही है.पुलिस प्रशासन का भई के अलावा पेयजल आपूर्ती भी बंद कर दिया है.जिससे हम सभी पानी के बिना भूखे प्यासे धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है.उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों से स्थानीय शिक्षित बेरोज़गार युवा सेल व ठेका प्रबंधन से रोज़गार देने की मांग आदर्श स्वालंबी सहकारी समिति के बैनर तले मांग उठाती रही है.किंतु सेल व ठेका प्रबंधन सिर्फ़ आश्वासन के नाम पर हमलोगों को ठगती आ रही है.जबकि ठेका कंपनी अपने काम पर झारखंड से बाहर के लोगों को काम पर रखा गया है.बाध्य होकर हमसभी आंदोलन करने को मजबूर हुए है.जबतक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी सेल व ठेका प्रबंधन के ख़िलाफ़ हमारा आंदोलन जारी रहेगा.