मनोहरपुर-चिड़िया माइंस(सेल)जीएम और आंदोलनकारीयों के बीच वार्ता विफल,अनिश्चित क़ालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी.

मनोहरपुर: विभिन्न मांगो के समर्थन में आदर्श श्रमीक स्वालंबी सहकारी समिति का दूसरे दिन यानी गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है.जिससे चिड़िया आयरन ओर माइंस से आयरन ओर की ट्रांसपोर्टिग पूरी तरह बंद है.वहीं आंदोलन कर रहे समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया(सेल) के जीएम रविरंजन से वार्ता विफल हो गई.जिएम रविरंजन ने कहा कि चिड़िया माइंस सेल में किसी भी प्रकार की भेकेंसी नहीं है.कहा कि आप लोग अपना आंदोलन ख़त्म कर दे.और अन्य वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर वार्ता करने का समिति के लोगों से अपील किया.वहीं आंदोलनरत धरना प्रदर्शन कर रहे नेतृत्वकर्ता सह समिति के अध्यक्ष आनंद तांति ने कहा कि जबतक सेल प्रबंधन हमारी मांगो पर सार्थक पहल नहीं करती है,तो इस संबंध में करो या मरो हमारा आंदोलन अनिश्चित क़ालीन जारी रहेगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.