मनोहरपुर-पाथरबासा में पूर्व विधायक सह गौंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष गुरुचरण नायक सामाजिक बैठक में की शिरकत,नवनियुक्त गौंड समाज के अध्यक्ष ब्रजमोहन नायक को नियुक्तिपत्र देकर किया सम्मानित.
मनोहरपुर : रविवार को ग्राम पाथरबासा में आयोजित गोंड समाज कीबैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक सह गौंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए.बैठक में सामाजिक संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के गौंड समाज की नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रजमोहन नायक को नियुक्ति पत्र गुरुचरण नायक के हांथों प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.तथा उन्हें गौड समाज समिति संगठन का विस्तार करने एवं सामाजिक कार्यों व संगठन को सशक्त बनाने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा.बैठक में गौंड समाज के मुंडा अखिलेंद्र नायक,अगस्ती नायक,संतोष नायक,रमेश नायक,पवित्र नायक समेत सैकडों समाज के लोग उपस्थित थे.