मनोहरपुर-चिड़िया में रोज़गार की मांग को लेकर आंदोलनरत्त युवाओं को,झापा नेता महेंद्र जामुदा ने दिया साथ.

मनोहरपुर : आदर्श श्रमिक स्वावलंबी सहकारी समिति के बैनर तले चिड़िया में आंदोलनरत्त युवाओं से शुक्रवार को झापा नेता महेंद्र जामुदा चिड़िया पहुंचे.तथा धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मुलाक़ात किया.वहीं झापा नेता महेंद्र जामुदा ने कहा कि स्थानीय शिक्षित बेरोज़गार युवाओं द्वारा चिड़िया माइंस सेल प्रबंधन से रोज़गार देने की मांग को जायज बताया.उन्होंने कहा कि सेल व ठेका प्रबंधन दोनों ही लोकतांत्रिक ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे युवा आंदोलनकारियों पर दमनकारी नीति अपना कर उनके आंदोलन को कुचलना चाहती है.अनिश्चित क़ालीन धरना पर बैठे युवाओं को सेल द्वारा पेयजल आपूर्ती बंद कर दिया है, खाने-पीने की वस्तुएं भी सेल उन तक नहीं पहुंचने दे रहा है.इसके लिए सेल द्वारा दो-दो जगह सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिया है.सेल प्रबंधन पूंजीपतियों के हाथ बिक चुके है.वहीं आंदोलन से जुड़े चिड़िया पंचायत के लोड़ो, बिनुवा, चिड़िया,हाई स्कुल अंकुवा क्षेत्र के नौजवान अपने एवं परिवार के भरण पोषण के लिए पालायन नहीं करना चाहते,उनका कहना हैं कि पालायन समाधान नहीं हैं, जिस प्रकार लड़ कर आजादी हमारे पूर्वजों ने लिए हैं.उसी प्रकार हम सभी युवा लड़ कर अपना अधिकार सेल से नौकरी के रूप मे लेगें, उनके आंदोलन को ताकत प्रदान करने के लिए झारखंड पार्टी केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा भी वहां पहुंचे,और युवाओं का हौसला बढ़ाया.उन्होंने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं.आपके समिति को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी कही भी हम हर समय मौजूद रहेंगे,.यहां बहुत बड़ी विडंबना है कि जब भी आंदोलन करते हैं तो सेल ठेकेदार को आगे कर देता है और उनके द्वारा रोजगार देने की बात कहता है .आंदोलनकारी के रूप में सिगंराय कच्छप, संतोष कच्छप, पवल होरो,किशोर लोहार, सुनिल दास,सुनिल साफी, भीम हुरद, हाबिल टुडू, गनेश मुण्डरी,राजकुमार बड़ाईक, मुकु बोईपाई, गोपाल कच्छप, विजय ताती, नरेश लोहरा, आजाद समाड, पादुम चेरेवा, कार्तिक समाड, कुनाल लोहार एवं अन्दोलन कारी साथीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.