होनहार खेलाड़ी बाबू तेजस को पूरा डंगवापोसी वासियो ने श्रधांजलि अर्पित किये , हमने डीपीएस का उभरता सितारा खोया - बी के कुंडू!

मनोहरपुर : डंगवापोसी के समाज सेवी बीरु बेहरा के होनहार पुत्र तेजस कुमार बेहरा की आकस्मिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.विदित हो की छात्र तेजस सेंटमेरी नोवामुंडी कक्षा सातवां का प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, बेटमिंनटन का उत्कृष्ट खिलाडी जो अपने से बड़े उम्र के खिलाडी को भी मात दे देता था! स्वभाव से शांत मंद मंद खुशनुमा स्वभाव वाला प्रतिभासली छात्र था! विगत दिनों अचानक तबियत बिगड़ने के कारण, चम्पूवा से बेहतर इलाज के लिए क्यूँझर भेजा गया, जहां बीमार तेजस इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया! तेजस की आकस्मिक मौत से पूरे क्षेत्र में तथा उनके माता पिता के लिए हृदय विदारक घटना है.उन्होंने फुट-फुट के रोते हुए कहा अगर डंगवापोसी जगन्नाथपुर, नोवामुंडी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा होता तो! इतनी बड़ी कीमत चुकाना नहीं पड़ता! प्रतिभा के धनी तेजस को अंतिम बार देखने सेकड़ो की संख्या में उनके स्कूल की छात्र शिक्षक, क्षेत्र के समाज सेवी जन, खेल प्रेमी क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों का ताता लगा रहा! अंतिम संस्कार के उपरांत संध्या स्पोर्ट कंपलेक्स डांगोवापोसी के और से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया.जहाँ, सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और समाज सेवियों ने भावमुक होकर तेजस की तस्वीर के समच्छ दो मिनट का मौन व्रत रखकर केंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिए! मौक़े पर बी के कुंडू, एस एस पति, जी बी बेहरा, रंजीत कुमार,राकेश गोप,शेख तबरेज़, मनोज गुप्ता, विद्याधर उपाध्यया,क्रांति तिरया, संजय बेहरा, समस्त सेरसा मेंबर, सचिन, ओम, प्रथम चेंगू, ओमकार गौतम आदि काफ़ी संख्या में मौजूद थें!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.