आनंदपुर - प्रेम नगर के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, दोनों युवक रेफर.

मनोहरपुर: शुक्रवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल दोनों युवकों को आनंदपुर पुलिस के मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक 17 वर्षीय लक्ष्मण सोय एवं घायल 19 वर्षीय श्यामलाल सोय दोनों युवक आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उंडूदा के रहने वाले है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सोय और श्यामलाल सोय बाइक से आनंदपुर शुक्रवार बाजार से अपने गांव उंडूदा लौट रहा था. तभी मनोहरपुर रांची मार्ग स्थित चारबंदिया(प्रेमनगर) के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो वाहन के चपेट में आ गया.जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर आनंदपुर पुलिस वहां पहुंची.और दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण सोय एवं श्यामलाल सोय को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है. वहीं आनंदपुर पुलिस सड़क दुर्घटना में उक्त बोलेरो को ज़ब्त कर थाना पर ले आई है.साथ ही घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.