जिला कामगार कांग्रेस ने अमित साह का किया विरोध प्रदर्शन, माँगा स्तीफा
मनोहरपुर : राष्ट्रीय महासचिव सचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस डॉ उदित राज जी, प्रदेश अध्यक्ष कामगार कांग्रेस श्शैलेश पांडे जी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला असंगठित कामगार कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरज मुखी जी के नेतृत्व मे राहुल गांधी पर गलत मुकदमा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अमित शाह इस्तीफा दो,का नारा लगाया गया . इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कामगार राज बेहरा, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष कामगार आनंद करुवा, जिला सचिव कामगार सारुख अली क्रांति तिरया, फारुख, सावंत बोबोंगा महिला मोर्चा कांग्रेस से श्रीमती परिता पूर्ति,श्रीमती बेलमती बोबोंगा, आशा बोबोंगा एवं अन्य उपस्थित थे.