मनोहरपुर-मीनाबाजार फॉरेस्ट नाका के समीप मिला संदिग्ध बमनुमा डब्बा. पुलिस कारवाई में जुटी.

मनोहरपुर : मनोहरपुर-जराइकेला थाना सीमान क्षेत्र अंतर्गत मिना बाजार फारेस्ट चेक नाका के समीप सोमवार सुबह एक तार लपेटा हुआ संदिग्ध बमनुमा एक डब्बा मिलने से स्थानीय लोगों में अफरा तफ़री मच गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के डीएसपी जयदीप लकड़ा, सीआरपीएफ 134 के द्वितीय कमान अधिकारी दिपेन्द्र कुमार,मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार,एसआइ मयंक प्रसाद दल बल सहित मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.वहीं इस घटना को लेकर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया की उक्त घटना स्थल पर तार लपेटे हुए एम डब्बा मिला है, जिसकी जाँच पड़ताल की जा रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.