मनोहरपुर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत भोला चौधरी की द्वितीय पुण्य तिथि पर, श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

मनोहरपुर: कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता दिवंगत भोला चौधरी की द्वितीय पुण्य तिथि पर मंगलवार को मनोहरपुर बीस खोली स्थित उनके पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्व.भोला चौधरी की तस्वीर पर उनकी धर्मपत्नी साम्राजी देवी परिजनों एवं कांग्रेस के नेताओं समेत आमन्त्रित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार नाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस नेता स्व.भोला चौधरी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे. वे कांग्रेस पार्टी संगठन कार्य में एक कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते थे. साथ ही सभीके बीच वे मृदभाषी व सरल स्वभाव एवं एक आदर्श समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ हमारा राजनीतिक संबद्ध तीन दशक पुराना रहा है.उसने इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के संगठन को संगठित करने के साथ साथ समाज को दिशा देने की अलख जगाई. उनके द्वारा किये गए समाजहीत में कार्य सराहनीय व अहम योगदान रहा है.उनके पुत्र शिवशंकर यादव व राज यादव ने बताया कि विगत 24 दिसंबर 2022 में उनका 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.वहीं उनके द्वितीय पुण्य तिथि कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने उनके जीवनी एवं उनके द्वारा उल्लेखनीय कार्यों व समाजहीत से जुड़े यादों को साझा किया. वही दिवंगत कांग्रेस नेता भोला चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद ग़रीब मरीजों के बीच कंबल व खाद्य सामग्री वितरित किया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी सुभाष चंद्र नाग.प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, बर्फी सिंह,अशोक साहू, नीलिमा राय,सरदार गुरविन्दर सिंह भाटिया गेंदू, चंदू कुमार प्रजापति , अकबर हवारी, सतीश यादव,भोला यादव एव प्रखंड कांग्रेस पार्टी के नेता समेत स्थानीय प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.