विधायक जगत माझी एक्शन में, आनंदपुर में सुनी लोगों की समस्याएं.

आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में लगाई जनता दरबार, अधिकारियों को फोन लगा किया ऑन द स्पॉट समाधान.मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक जगत माझी एक्शन में आ गये है. मंगलवार को उन्होंने आनंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विधायक कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया।. इस दौरान दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी और ऑन द स्पॉट समाधान किया. जनता दरबार में प्रखंड, अंचल, वन विभाग, बैंक आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष केवाईसी अपडेट को लंबे समय तक लंबित रखने और पेंशन धारियों के राशि निकासी में बैंककर्मियों द्वारा परेशान करने की समस्याएं बतायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक को मौके पर बुलाकर ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने और परेशान नहीं करने की हिदायत दी. करीब दो घंटे के अधिक समय तक विधायक कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज से मुलाकात कर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. बीडीओ को विधायक ने सुदूर क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने का निर्देश दिया. मौके पर झामुमो नेता अजय कच्छप, आशीष गंताईत, राजू सिंह, कमल भुंइया, सिलबीरयुस तिर्की आदि उपस्थित रहे.-हर सप्ताह प्रखंड कार्यालय में बैठेंगे विधायक.विधायक जगत माझी ने बताया कि जनता ने उन्हें बड़ी उम्मीद से चुना है. इसलिए उनकी कोशिश है कि छोटे-छोटे कार्यों के लिए उन्हें परेशान होना नहीं पड़े. ग्रामीणों की समस्याओं को समय पर दूर करने के लिए वह सप्ताह में एक दिन प्रखंड कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर समस्या सुनेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे. विधायक ने बताया मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र सभी प्रखंडों में साप्ताहिक हाट के दिन जनता की समस्या सुनेंगे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.