मनोहरपुर-कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम दिवंगत डॉ.मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि.

मनोहरपुर : रविवार को मनोहरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर एक शोक सभा आयोजित की गई. शोक सभा कार्यकम में शामिल कांग्रेस नेता सुभाष नाग,प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने दो मिनट का मौन रखते हुए पूर्व पीएम डॉ.मनमोहन सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर पर कांग्रेस नेता सुभाष नाग ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी विश्व के बड़े अर्थशास्त्री थे उन्होंने हमारे देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एवं देश की जीडीपी को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है.जब पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा था.तब उन्होंने हमारे देश को आर्थिक संकट से उबारने का काम किए. साथ ही देश को आर्थिक स्थिति से मजबूत की विशेष कर किसान एवं मध्यम वर्ग को मजबूत करने के लिए देश के अंदर अच्छे योजनाएं दी. उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए वह कम है. उनका जाना देश के लिए काफी नुकसान है. इस सभा में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप. तिला तिर्की, सोमा लुगुन,कुलदीप कांडुलना, लखीराम लकड़ा, बसंत तिग्गा,कीर्तोचित तिग्गा, उजास तिर्की, हर्मन तिग्गा समेत काफी संख्या में कांग्रसी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील