मनोहरपुर-रायकेरा (सनमत) आईटीआई सेंटर में, विधिक जागरूकता शिविर आयोजित.
मनोहरपुर : सोमवार को झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार माननीय उच्च न्यायालय रांची झारखंड के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय प०सिंहभूम, चाईबासा के तत्वाधान में मनोहरपुर PLV टीम के द्वारा सनमत आई टी आई रायकेरा, मनोहरपुर के छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के माध्यम से पोषक क्षेत्र व आस पास इलाके का भ्रमण किया गया तथा लोगों को विधिक कानूनी सहायता के बारे जागरूक किया गया. वहीं छात्रों को बाल विवाह,बाल-श्रम, शिक्षा का अधिकार , घरेलू हिंसा,मानव तस्करी,डालसा द्वारा प्रदत नि: शुल्क सेवाएं एवं अन्य कानूनी सहायता के बारे जानकारी दी गई.इस अवसर पर पीएलवी टीम के प्रमुख सदस्य अशोक महतों,अनिल महतो एवं रायकेरा आईटीआई सेंटर के प्रभारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.