मनोहरपुर-सीओ बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को किया जब्त, कारवाई के लिए खनन विभाग को किया सूचित.
मनोहरपुर : मनोहरपुर सीओ प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार देर शाम बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को जब्त किया है. बालू लोड दोनों हाइवा ट्रकों को मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर के समीप से जब्त किया गया है. जब्त दोनों हाइवा ट्रक को अग्रेतर कार्रवाई हेतु मनोहरपुर थाना परिसर में लाकर रखा गया है.इस संबंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की जिला प्रशासन अवैध बालू,गिट्टी कारोबार को लेकर सख्त है. इस पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आज शुक्रवार देर शाम बालू से लदे दो हाइवा ट्रकों को नंदपुर के पास पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि ज़ब्त दोनों हाइवा ट्रकों के चालको द्वारा बालू का चालान दिखाया है किंतु उस चालान में अंकित सही समय सारणी प्रतीत नहीं होना. जिसके बाद जब्त बालू लदे दोनों हाइवा ट्रकों को मनोहरपुर थाना में लाया गया है. और इस मामले को लेकर जिला खनन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.