मनोहरपुर-सारंडा में नक्सल अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट, सब इंस्पेक्टर शहीद एक जवान घायल.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित सारंडा में जिला पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के विरोध में चलाए जा रहे सर्व अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित छोटानागरा थाना क्षेत्र के मारंगपोंगा में हुई है. इस घटना में सीआरपीएफ़ के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल एवं एक जवान पार्थ प्रतिम डे घायल हुए हैं. घायल पदाधिकारी व जवान को वेहतर इलाज के लिए रांची हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. जहां इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की मौत हो गई है.सारंडा के बीहड़ो में हार्डकोर नक्सली समेत दस्ते के कई सदस्य सक्रिय हैं.उल्लेखनीय है कि सारंडा के बीहड़ो में हार्डकोर नक्सली अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से सारंडा के जंगलों में जगह जगह आईईडी बिछा कर रखा है. जिस पर स्पर्श होते ही आईईडी विस्फोट हो जाता है. अब तक इस आईईडी विस्फोट के दौरान कई जवान और ग्रामीणों की भी जान जा चुकी है.वहीं जिला पुलिस व सुरक्षाबल के जवान संयुक्त रूप से लगातार इस इलाक़े में नक्सलियों के विरोध में सर्च अभियान चला रहे हैं. इस दौरान सारंडा के जंगलों में जगह जगह छिपा कर रखे हुए आईईडी बरामद किए जा रहे हैं. इस दौरान कई नक्सल डंप को भी ध्वस्त किया जा चुका है. लिहाजा नक्सलियों के विरोध में जिला पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान जारी है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

मनोहरपुर-ग्राम बरंगा के तीन छात्र, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में हुए सफल.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.