मनोहरपुर-जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण घायल, सेल अस्पताल में भर्ती इलाजरत्त.
मनोहरपुर : वीती गुरुवार को जंगली भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए चिड़िया स्थित सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों के देख रेख में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. फ़िलहाल वह खतरे से बाहर है. घायल व्यक्ति 45 वर्षीय रतन समद चिड़िया का रहने वाला है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ वह चिड़िया तीन सिमान के समीप अवस्थित नदी में नहाने के लिए गया हुआ था. तभी वहां अचानक एक जंगली भालू आया और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसके हाथ को बुरी तरह से काट खाया. वह वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी नंदकिशोर प्रसाद और बलराज महतो चिड़िया स्थित सेल अस्पताल पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. और घटना की पूरी जानकारी लिया. वहीं जंगली भालू के शिकार पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को वन विभाग की ओर से सहायता राशि प्रदान की गई है.