मनोहरपुर-सर्वर सिस्टम पूरी तरह फेल, उपभोक्ताओं को समय पर सरकारी राशन नहीं मिलने से हो रही दिक़्क़त.
इसका मुख्य कारण:-देश में फाईबजी इंटरनेट चालू होने के बावजूद ई-पोस मशीन टूजी सिस्टम में कोई बदलाव नहीं.मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती सारंडा समेत मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना भगवान भरोसे चल रहा है. समय पर सरकारी राशन नहीं मिलने से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं. चुंकी इसका ख़ामियाज़ा राशन डीलरों को ही भुगतना पड़ता है. उल्लेखनीय है की सरकारी राशन का वितरण सर्वर इंटरनेट के ज़रिए किया जाता है. वहीं उपभोक्ताओं को ना तो समय पर सर्वर इंटरनेट मिलता है और ना ही सरकारी राशन मिलता है. जिससे राशन डीलर समेत सभी उपभोक्ता परेशान है. इस कुव्यवस्था से विभाग भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम है. जबकि पूरे देश में फाईब जी इंटरनेट सिस्टम चालू है. लेकिन आज भी राशन बांटने का मशीन ई-पोस सिस्टम टूजी है. जिसके चलते सर्वर इंटरनेट सिस्टम काफी स्लो है.जिससे राशन डीलरों के अलावा उपभोक्ताओं को भी काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है. विदित हो कि विभाग द्वारा बिना पारिश्रमिक राशन डीलरों पर उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी से जोड़ने के लिए जिम्मेदारी तय की गई है. किंतु सर्वर इंटरनेट के बिना उपभोक्ताओं का ई-के वाईसी करना भी संभव नहीं है. इसके लिए राशन डीलरों पर विभाग का दबाव है. किंतु समय पर सर्वर सिस्टम की समस्याओं से निजात दिलाने में राज्य सरकार व विभाग मौन है. वहीं सर्वर सिस्टम फेल होने के चलते राशन डीलर विभाग और उपभोक्ताओं के बीच अपने आपको अकेला महशूस कर रहे हैं.