मनोहरपुर-तिरिलपोसी में सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत, सीआरपीएफ़ ने ग्रामीणों के बीच बांटी जनपयोगी सामग्री.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित  वनग्राम तिरिलपोसी में बुधवार को सारंडा एक्सन प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी सुदेश कुमार (कमाण्डेट 134 वाहिनी) के दिशा निर्देश पर A-134 वाहिनी द्वारा सारंडा के तिरिलपोसी में शिविर लगाया गया. साथ ही सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच सोलर लैम्प, कम्बल, वाटर टैंक,पाठ्य सामग्री, मच्छरदानी,गैंती ,फावड़ा,दराती, कुदाल, एवं ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल सामग्री जैसे फ़ुटबॉल , बॉलीबाल, हॉकी इत्यादी सामानों का भी वितरण किया गया. वहीं तिरिलपोसी में आयोजित शिविर में सारंडा क्षेत्र के समठा, रेडा इत्यादी गांव के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. तथा उपस्थित ग्रामीणों व जरूरतमंद लोगों के बीच घरेलू सामग्रियों का वितरण किया गया. इस अवसर पर सी०आर०पी०एफ अधिकारी बीरेन्द्र कुमार(सहयक कमाण्डेंट),एवं बडी संख्या मे ग्रामिण व सीआरपीएफ के जवान इस शिविर में उपस्थित रहे.वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार (कमाण्डेट) ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रत्येक जरूरतमंद ग्रामिणों की मदद की जाती है. जिससे उनके जीवन में परिर्वतन लाया जा सके. ताकि सी०आर०पी०एफ का  और ग्रामिणो के बीच आपसी तालमेल एवं भरोसा बना रहे. कमांडेंट श्री कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ़ के जवान आप लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार है. यदि किसी भी ग्रामिणों को कोई भी समस्या हो तो अपने नजदीकी कैम्प में आकर अपनी समस्या बताएं. जिससे समय पर उसका निवारण किया जा सके. उन्होंने माओवादीयो को कडे़ शब्दो मे चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए या तो सर्मपण करें या अपना अंजाम भुगतने को तैयार रहे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.