मनोहरपुर-नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा में भाकपा माओवादीयों के दस्तों के साथ सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़,

सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भागने को हुए मजबूर.

आईडी विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी घायल

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान मंगलवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की घटना मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा के जंगल में हुई है. जहां मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईडी विस्फोट किया है. इस घटना में सीआरपीएफ के 134 बटालियन के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार घायल हुए हैं. उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए रांची ले जाया गया है.क्षेत्र में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों का लगातार जारी है अभियाननक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसे लेकर सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.इसी दौरान सोमवार को नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो के अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई. जिसको लेकर गुवा थाना के आसपास पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.वहीं प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के दस्तो के विरोध में चलाए जा रहे जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा सर्व अबियान जारी है.प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया गया थाजिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने कई पुराने नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया था. यह कार्रवाई जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी जंगल में हुई थी. जहां नक्सल डंप से एक देशी पिस्टल, दो कार्बाइन, एक रायफल, दस किलो का आईईडी, 58 डेटोनेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है. सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में यह विस्फोटक और हथियार छिपाकर रखा गया था.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.