16 प्रहर 48 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को.
क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 से होते आ रहा है अखंड संकीर्तन.मनोहरपुर : प्रखंड के रायकेरा पंचायत अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में चैती नवरात्र के उपलक्ष्य पर 16 प्रहर 48 घंटे का ॐ हरिनाम संकीर्तन 60 वां वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 3 अप्रैल दिन गुरुवार को गंध दिवस से प्रारंभ हुआ और 4 अप्रैल दिन शुक्रवार अपराह्न 12 बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कलश घट स्थापना कर विधिवत् शुभारंभ किया गया. वहीं हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है. वहीं हरिनाम संकीर्तन में मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आसपास के श्रोतागण पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन के आनंद से सराबोर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि यह हरिनाम संकीर्तन मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत संकीर्तन मंडली लक्ष्मीपुर ग्राम समिति की ओर से आयोजित किया जाता है. तथा क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 में अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया था. इस आयोजन में पश्चिमी बंगाल, झारखंड एवं स्थानीय समेत कुल सात (7) कीर्तन मंडलीयों ने हिस्सा लिया है.इसमें उमापद दास गोस्वामी (मुकरूडीह पटमदा) जगबन्धु दास गोस्वामी (सितुमडीह रांची) शिभोराम दास गोस्वामी (धुतियाडीह नीमडीह) गंगाधर एवं गोलोक महतो (रायकेरा) नरेश चन्द्र महतो (मधुपुर) डॉ राधेश्याम महतो (बरंगा) एवं संकीर्तन मण्डली (लक्ष्मीपुर) के द्वारा 48 घंटे हरिनाम संकीर्तन का गुनगान हो रही है.संध्या के दौरान सबसे अधिक संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. साथ ही सुबह आरती के बाद प्रसाद का वितरण एवं रात में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. ॐ हरिनाम संकीर्तन का पूर्णाहुति 6 अप्रैल दिन रविवार को किया जाएगा. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में संकीर्तन समिति लक्ष्मीपुर के मुख्य आयोजनकर्त्ता विपिनचंद्र महतो,पुरोहित नरोत्तम दास,जगदीशचन्द्र महतो,पूर्ण चन्द्र महतो,अभिनव महतो,सुमित महतो,सुरेशचंद्र महतो,रामेश्वर महतो,जयकृष्ण महतो,रामानंद महतो,गौतम महतो,रेवती महतो,प्रतिमा महतो,सरला देवी,सुलोचना देवी,चंचला महतो,पूर्णिमा महतो,कादंबरी देवी,मीनू महतो एवं अन्य लोगों सहित गांव के लोगों का सराहनीय योगदान रहा है.