अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा
मनोहरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनोहरपुर इकाई के लंबे संघर्ष के बाद डिग्री कॉलेज मनोहरपुर के नए प्राचार्य नियुक्त किया गया. उल्लेखनीय है कि अभाविप छात्र संघ के द्वारा पिछले 22 फरवरी से 13 मार्च के लंबे,धरना, आंदोलन, तालाबंदी के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को एक नए प्राचार्य मिल ही गया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन से कुलपति व डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य. शिक्षक समेत विभिन्न मांगो को ले कर आंदोलन तालाबंदी होती रही है. जिसके परिणाम स्वरूप मनोहरपुर डिग्री कॉलेज को प्राचार्य मिल ही गया. जिससे कॉलेज में तीन माह से बाधित हो रही पठन पाठन में छात्र छात्राओं को मददगार साबित होगी. यह बातें छात्र परिषद कोल्हान संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ने कही. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि हमें खुशी है कि हमलोगों का यह आंदोलन सफल रहा. चुंकी प्राचार्य की नियुक्ति होने से पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज के संबधित कार्य बहुत ही आसानी से होंगे. जिला संयोजक अभिनास कुम्हार ने कहा कि ये आंदोलन का ही परिणाम है की कोल्हान विश्व विद्यालय को कुलपति की नियुक्ति हो या डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य नियुक्ति हो सभी आंदोलन का ही परिणाम है. हम आगे भी कॉलेज से संबंधित विषयों पर आंदोलन जारी रखेंगे ताकि विश्व विद्यालय प्रबंधन भी उन विषयों पर समाधान का रास्ता निकालेगें.