ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव का लाल अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश के शरहदों के पार ईरान देश में एक शिपिंग कंपनी में मर्चेंट नेवी इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई हैं. आहलाद ईरान चरक पोर्ट में पोस्टेड था और कंपनी के अनुसार ड्यूटी के दौरान आह्लाद महतो की एक दुर्घटना में मौत विगत 27 मार्च 2025 को हो गई थी. दुर्घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी परिवार को शव नहीं मिल पाया है. वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अमित महतो ने इस मामले को लेकर पहल करते हुए परिजनों को ईरान से मृतक का शव लाने में मदद के लिए सरकार से और ईरान में कार्यरत कर्मियों से मदद की अपील की हैं. चुंकी मृतक के परिजनों द्वारा दिन रात सरकारी दफ्तरों के ठोकर खाने के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम अब तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार से भी अपील की हैं कि जल्द से जल्द मृतक के पार्थिव शरीर को घर लाने में परिवार को सहायता करें.

Most Viewing Articles

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.