मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.
मनोहरपुर. मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की शिध्र नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल सांसद जोबा मांझी एवं विधायक जगत मांझी से मुलाक़ात की.
विदित हो कि कॉलेज में तीन माह से प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है. इसके अलावा कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं इसके विरोध में कॉलेज के छात्रों ने अनिश्चित कालीन कॉलेज का तालाबंदी किया था. जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन के आश्वासन पर छात्रों ने 19 दिनों के बाद कॉलेज का ताला खोल दिया. किंतु छात्रों के साथ किया गया आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रहा. वहीं इस मामले को लेकर छात्र प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी को एक ज्ञापन दिया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद और विधायक ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों के साथ कुलपति से 8 अप्रैल को मिलकर समस्या का समाधान करेंगे. अगर आगे इस मामले पर बात नहीं बनी तो. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर कॉलेज से संबंधित समस्याओं को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने की बात कही.
कॉलेज के छात्रों की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:-कॉलेज में प्राचार्य व शिक्षकों की बहाली.एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था,होम सेंटर की सुविधा किया जाये, पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था, खेलकूद की सुविधा एवं एनसीसी/एनएसएस की व्यवस्था की जाये. डिग्री कॉलेज में साफ-सफाई करने के लिए कर्मचारियों की बहाली हो. डिग्री कॉलेज कैंपस में कैंटीन की सुविधा हो, छात्र संघ की चुनाव किया जाए आदि शामिल हैं. इस मौके पर गोवर्द्धन ठाकुर, राहुल पोद्दार, तुलसी महतो, मोहित महतो, करण कुमार, जोन कुजुर आदि उपस्थित थे.