जल जंगल जमीन के प्रणेता रहे. देवेंद्र मांझी ने आदिवासीयों व मूलवासियों को हक दिलाने का किया काम:-जगत मांझी.
मनोहरपुर- हाकागुई में गुरुवार को शहीद देवेंद्र मांझी की शहादत स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक जगत मांझी ने शिरकत किया.तथा शहीद स्थापना स्थल पर शहीद देवेंद्र मांझी को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर शहीद देवेंद्र मांझी को झामुमो पार्टी के कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. वहीं इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगत मांझी ने कहा कि देवेंद्र मांझी आदिवासीयों व मूलवासियों को जल जंगल और जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. जिस तरह से इस क्षेत्र के लोगों का प्यार व सम्मान मेरे पिता स्व.देवेंद्र मांझी एवं मेरी माता जी जोबा मांझी को मिला मुझे भी यहां के लोगों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र के अंतिम लोगों तक विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान विधायक जगत मांझी ने हाकागुई गांव सिमान से सटे तेंदा में हर गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाज़ार का उद्घाटन करते हुए साप्ताहिक हाट का शुभारंभ किया. इस मौके पर मनोहरपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रंजित यादव,अजहर अली,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक,मुकेश रजक,प्रकाश हेंब्रोम,अमर महतो,विक्रम सिंह,निखिल शाह सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता,समर्थक व ग्रामीण उपस्थित रहे.