मनोहरपुर-उगते सूर्य को अर्घ्य देकर, चार दिवसीय चैती छठ पूजा हुआ संपन्न.

मनोहरपुर : छठ व्रतियों ने शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा विधि विधान से संपन्न हुई . मनोहरपुर कोयल नदी,कोयना नदी तट पर छठ पूजा का आयोजन किया गया. विदित हो की चार दिवसीय चैती छठ पर्व पूजा अनुष्ठान का एक महत्वपूर्ण और भक्ती भाव का समायोजन है. चार दिनों तक चलने वाली चैती छठ पूजा में पहले दिन नहाय खाए,दूसरे दिन खरना एवं तीसरे दिन अस्ताचलगामी डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर एवं चौथे दिन उदयगामी उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न कराया गया. वहीं इस अवसर पर छठ व्रतीयों के अलावा श्रधालुओं ने भी सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने परिजनों की सुख शांति की कामना की.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा