जगन्नाथपुर-मालुका ग्राम पताहातु आवास में पूर्व सीएम मधु कोड़ा की दिवंगत माता जी को ,श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक सोनाराम सिंकु.

मनोहरपुर/जगन्नाथपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी की माता कुनी कुई के निधन की ख़बर सुनकर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु शुक्रवार को उनके आवास पहुंचे. और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की परम् शांति एवं मोक्ष प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. साथ ही इस दुख को सहन करने के लिए परिवार के लोगों का ढाढ़स बंधाया. विदित हो की दिनांक-03/04/2025 को जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत- मालुका के ग्राम-पताहातु में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जी की पूज्यनीय माता 80 वर्षीय श्रीमती कुनी कुई का निधन हो गया था. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने शुक्रवार को मधु कोड़ा जी के आवास में आयोजित अंतिम संस्कार में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया.अंतिम संस्कार के दौरान उनके साथ जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, मंजीत प्रधान, मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति, मकरध्वज सरदार, रोशन पान, रंजीत गगराई आदि उपस्थित रहे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा