मनोहरपुर-सर्प दंश से महिला गंभीर, राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर : प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत सलाई गांव में सर्पदंश से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित महिला 28 वर्षीय जामा मुंडा छोटानागरा थाना क्षेत्र के सलाई गाँव की रहने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक़ वीती रात सोमवार को महिला अपने घर के अंदर जमीन पर सोई हुई थी. आज सुबह 3 बजे घर पर सोई अवस्था में एक जहरीले चित्ती सांप ने उसके दाहिने अंगूठे में काट लिया.जिससे गंभीर अवस्था में उस महिला को उपचार के लिए मंगलवार सुबह उसके परिजनों ने सीएचसी लेकर आए. वहाँ डॉक्टरो ने सर्प दंश से गंभीर महिला को हर संभव उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया. उल्लेखनीय है की ग्रीष्म ऋतु आते ही विशेषकर जंगली क्षेत्र से सटे गाँवों में जहरीले सांपों का प्रकोप शुरू हो जाता है. हर साल जहरीले सांप विशेषकर चित्ती,पहाड़ी चित्ती सांपो से दर्जनों लोग इसके शिकार होते हैं. समय पर अस्पताल नहीं आने और गाँवो में ही झाड़ फूँक के ज़रिए इलाज कराने के कारण कई लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे में सर्प दंश के शिकार लोगों को झाड़ फूँक से इलाज कराने के बदले फ़ौरन अपने नज़दीकी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीज को ले जाना चाहिए. ताकि मरीज़ का जान बचाया जा सके.