मनोहरपुर-चिड़िया में मां मंगला उषा पूजा धूमधाम से मनाया गया.
मनोहरपुर : मंगलवार को चिड़िया में मां मंगला उषा पूजा अनुष्ठान धूमधाम से मनाया गया. चिड़िया बाजारहाता स्थित मेघनाथ व राजनाथ हरिजन के आवास परिसर में मां मंगला उषा पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला व्रतियों ने निर्जला उपवास रखकर मां मंगला उषा की पारंपरिक रूप से विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया. साथ ही व्रती महिलाओं ने अपने परिवार की सुख शांति की कामना की. वहीं पूजा के दौरान व्रती महिलाओं ने गौडघाट नदी से कलश में जल भर कर लाया. अनुष्ठान किया इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर मां मंगला उषा की आराधना में लीन झूमते हुए -अपने पूजन स्थल तक पहुंची.पूजा स्थल के समीप आर्शिवाद स्वरूप व्रती महिलाओं ने बच्चों को लांघ कर उनके रोग कष्ट मुक्ति की प्रार्थना की. इस दौरान वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार मां मंगला के समक्ष पशु बलि दी गई. तथा पूजन व हवन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर बापी पात्रो अमित नाग,विक्की पात्रो,ललिता पात्रों, ज्योति पात्रो सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे.