मनोहरपुर-चिड़िया डी ए वी पब्लिक स्कूल में नए सत्र की शुरुआत, बच्चों के द्वारा हवन पूजन कर किया आरंभ.
मनोहरपुर/चिड़िया : मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया डी ए वी पब्लिक स्कूल का नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ. स्कूल के प्राचार्य व बच्चों ने साथ मिलकर हवन पूजन कर स्कूल के नए सत्र का विधिवत् आरंभ किया गया. तथा जन कल्याण व क्षेत्र के उत्थान के साथ -साथ विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य व उन्नति हेतु कामना की गई.इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा० शिव नारायाण सिंह ने तकनीक युग बच्चों के उत्कृष्ट एवं महत्वपूर्ण शिक्षा के योगदान पर प्रकाश डाला. वहीं उन्होंने हवन से होने वाले लाभ के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि वर्तमान समय में हवन, वायुमंडल शुद्धि के साथ -साथ बच्चों के मानसिक विकास व आचारण में पवित्रता के लिए इसे किया जाना अत्यंत आवश्यक है. उक्त आयोजित हवन कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका मौसमी दास गुप्ता, आर के मिश्रा, नित्यान्द नन्द भक्त, संजू कुमारी,सुजीत कुमार, करण सिंह, जितेंद्र त्रिवेदी, ललित महतो,किशोर झा सहित विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के सहकर्मी शामिल रहे.