मनोहरपुर-तरतरा गांव में अंचलाधिकारी ने की छापेमारी, 10 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्तप्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास लाभुकों को मिलेगी नीलामी की सुविधा
मनोहरपुर : शनिवार दोपहर मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव में अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक दल ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर करीब 10 हजार सीएफटी अवैध रूप से संग्रहित बालू जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें यह बताया गया था कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण किया गया है।छापेमारी के दौरान प्रशासन को तरतरा गांव के एक स्थान पर लगभग 6 हजार सीएफटी और स्कूल टोला इलाके में करीब 4 हजार सीएफटी बालू संग्रहित मिला। मौके पर जब्त की गई बालू की जिम्मेदारी गांव के डाकुवा को सौंपी गई है। छापेमारी के समय बालू भंडारण से संबंधित कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। इस पर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि जब्त बालू की विधिसम्मत नीलामी की जाएगी, जिसमें अबुआ आवास योजना के लाभुकों को प्राथमिकता दी जाएगी।कार्रवाई के दौरान अंचल निरीक्षक प्रदीप कुमार रजक, राजस्व उपनिरीक्षक बीणा कुमारी, एएसआई जितेंद्र कुमार सहित स्थानीय पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक कर्मी भी मौके पर मौजूद थे।वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर इसे एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।