मनोहरपुर में फर्स्ट लिटिल चैंप व सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, 15 टीमों ने लिया भाग
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैम्प ब्वॉयज एवं 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन मनोहरपुर स्थित संत अगस्तीन फुटबॉल मैदान में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज के द्वारा खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर एवं डुब फुटबॉल में किक लगाकर खेल का शुभारंभ किया । इस अवसर पर फुटबॉल के तीन आयु वर्गों—अंडर-12 ब्वॉयज एवं गर्ल्स, अंडर-15 ब्वॉयज तथा अंडर-17 ब्वॉयज एवं गर्ल्स—में कुल 15 टीमों ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विद्यालयों ने खिताब अपने नाम किए: अंडर-12 ब्वॉयज वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रेंगालबेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 17 में विजेता संत अगस्तीन उच्च विद्यालय मनोहरपुर और उपविजेता सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय मनीपुर बने।बालक वर्ग अंडर 15 में विजेता उ.उ.विधालय रेगांलबेडा, उपविजेता उत्क्रमित उच्च विधालय रायकेरा बने। बालिका वर्ग में अंडर 17 के विजेता उत्क्रमित उच्च .विधालय ढीपा और उपविजेता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मनोहरपुर बने। बालिका वर्ग अंडर 12 में विजेता उत्क्रमित उच्च विधालय रेंगालबेडा और उपविजेता संत नर्सिंग बालिका उच्च विद्यालय मनोहरपुर बने। सभी टीमों को विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।अब ये टीमें जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीपीओ संतोष कुमार गुप्ता,बीआरपी यशवंत कटियार,राजेन्द्र नेवार, निर्मल महतो, राजकिशोर महतो, पंकज कुमार महतो,सुनीता कंठ,शिल्पी आइंद समेत क्षेत्र के अनेक शिक्षक एवं खेल प्रेमीयों का सराहनीय योगदान रहा।वहीं फुटबॉल प्रेमियों और विद्यार्थियों के उत्साह से टूर्नामेंट में जोश और उमंग का माहौल बना रहा। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया।