मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग का भव्य उद्घाटन 23 जून को
मनोहरपुर: मनोहरपुर क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग का भव्य उद्घाटन सोमवार, 23 जून को होगा। यह आयोजन ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय, मनोहरपुर के फुटबॉल मैदान में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति डी.बी.सी क्लब, मनोहरपुर के सह-सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 जून से प्रारंभ होकर 11 जुलाई तक चलेगी। कुल दस टीमें इसमें भाग ले रही हैं, जो स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतिभा के प्रदर्शन का बेहतरीन मंच बनेंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनोहरपुर जयदीप लकड़ा एवं अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं झामुमो मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा,
इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है, और स्थानीय खेलप्रेमी इसकी भव्यता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।