सनमत मेगा स्किल सेंटर रायकेरा में प्लेसमेंट ड्राइव: 62 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार का सुनहरा अवसर.

मनोहरपुर : रायकेरा, 18 जून 2025 (बुधवार) श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट द्वारा संचालित सनमत मेगा स्किल सेंटर रायकेरा, मनोहरपुर आईटीआई में आज एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 62 प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से रोजगार के ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिससे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान एसपी अप्रैल कंपनी ने 20 प्रशिक्षुओं को सेविंग मशीन ऑपरेटर ट्रेड में नियुक्ति का अवसर प्रदान किया। वहीं, केपीआर मिल प्राइवेट लिमिटेड ने 15 युवाओं को जॉब ऑफर देकर उनके भविष्य को नई दिशा दी। इसी क्रम में 2050 हेल्थकेयर कंपनी ने 12 प्रशिक्षुओं को और माइंड लैब्ज मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड ने 15 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों एवं सनमत के प्लेसमेंट मैनेजर ने उपस्थित प्रशिक्षुओं के साथ कंपनी प्रोफाइल, कार्य संरचना एवं वेतन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने अप्रैल सेक्टर में प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती मांग को रेखांकित करते हुए छात्रों को करियर की दिशा में प्रेरित किया।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोहरपुर के वीडियो शक्तिकुंज जी ने बच्चों को रोजगार के महत्व को समझाते हुए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं ऑफर लेटर का वितरण अपने करकमलों से कर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में सनमत मेगा स्किल सेंटर मनोहरपुर रायकेर सेंटर मैनेजर, ट्रेनर, सहायक पदाधिकारी एवं सहयोगी गणों की अहम भूमिका रही। प्रशिक्षुओं के चेहरों पर मिली सफलता की खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। यह आयोजन न केवल युवाओं के भविष्य को सवारने वाला कदम साबित हुआ, बल्कि क्षेत्र में कौशल विकास एवं रोजगार सृजन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल भी बनकर उभरा।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.