मनोहरपुर : फाइलेरिया मरीजों को मिली राहत, BDO श्री शक्ति कुंज ने वितरित की MMDP किट

मनोहर्पुर, 25 जून — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में बुधवार को फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों के लिए एक अहम कदम उठाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री शक्ति कुंज के कर कमलों से मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट एंड डिजैबिलिटी प्रिवेंशन (MMDP) किट का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य फाइलेरिया रोगियों को घर पर ही स्व-देखभाल के प्रति जागरूक बनाना और दीर्घकालिक प्रभावों को कम करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फाइलेरिया जैसी लाइलाज बीमारी के प्रबंधन में होम-बेस्ड सेल्फ केयर अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा, "MMDP किट के माध्यम से मरीज नियमित स्वच्छता अपनाकर सूजन और संक्रमण जैसी जटिलताओं को नियंत्रित कर सकते हैं। यह किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकृत मरीजों को हर वर्ष निःशुल्क प्रदान की जाती है।"कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को एक विशेष सेल्फ केयर कार्यशाला के माध्यम से किट के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने मरीजों को तीन प्रमुख बिंदुओं पर जागरूक किया:1. प्रभावित अंगों की सफाई: दिन में दो बार साफ पानी और साबुन से धोना अनिवार्य।2. संक्रमण प्रबंधन: यदि घाव या फंगल संक्रमण हो, तो एंटी फंगल क्रीम का उपयोग करना जरूरी।3. ⁠3. हल्का व्यायाम: नियमित व्यायाम से रक्त प्रवाह बेहतर होता है और सूजन में राहत मिलती है।कार्यक्रम में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और मरीजों के परिजनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इस दौरान हरवेंद्र कुमार (SI), राजेन्द्र बारा (BPS) सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।इस अवसर पर BDO श्री शक्ति कुंज ने कहा, “फाइलेरिया जैसी बीमारी से लड़ने के लिए मरीजों को सिर्फ दवाओं की नहीं, बल्कि नियमित देखभाल और मानसिक सहयोग की भी आवश्यकता है। MMDP किट इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।”इस आयोजन ने न केवल मरीजों में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सरकारी तंत्र और समुदाय मिलकर गंभीर बीमारियों से लड़ सकते हैं।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.