चिड़िया ओपी परिसर में रथ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
मनोहरपुर। आगामी 27 जून को महाप्रभु रथयात्रा को लेकर चिड़िया ओपी परिसर में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने की।बैठक में रथ यात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। ओपी प्रभारी अंसारी ने रथ यात्रा के संयोजकों से कार्यक्रम के रूट की विस्तृत जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रथ यात्रा के आयोजन पर सहमति जताई।इस अवसर पर एसआई अशोक विश्वकर्मा, सुनील दास, विशाल यादव, संतोष पांडे, मोहन लाल चौबे, अनजनी कुमार, सुनील सोय, बलभद्र जमुदा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में प्रशासन और समाज के प्रतिनिधियों ने मिलकर रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु समन्वय बनाए रखने का संकल्प लिया।