मनोहरपुर में लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न
मनोहरपुर – डी.बी.सी. क्लब, मनोहरपुर के तत्वावधान में सोमवार को ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल फुटबॉल मैदान में आयोजित लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मनोहरपुर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष रंजीत यादव एवं विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमों ने भाग लिया है। पहले दिन का मुकाबला पानीटंकी बॉयज क्लब और द्रिपशिला यंग क्लब के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लकड़ा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "खेल में हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं। इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपनी प्रतिभा के बल पर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।साथ ही उन्होंने युवा खेलाड़ियो को नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो कार्यक्रम के तहत समाज को नाशामुक्त बनाने का आह्वान किया. वहीं विशिष्ट अतिथि श्री यादव ने कहा कि, "क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ एक उचित मंच की, जहां वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।" उन्होंने आयोजन के लिए डी.बी.सी. क्लब को शुभकामनाएं भी दीं।इस अवसर पर डी.बी.सी. क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष – आकाश कुमार शाह, उपाध्यक्ष – विशाल यादव (पिंटू), सचिव – रोहित साहू, सह सचिव – विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष – युग विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष – अभिषेक आनंद महतो, मीडिया प्रवक्ता – गणेश सिंह एवं खेल संचालक – श्याम गोप शामिल हैं।वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।