मनोहरपुर-बड़पोस में वज्रपात से नौ भेड़ों की मौत, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से की मुआवज़े की मांग

मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम – प्रखंड अंतर्गत ढीपा पंचायत के ग्राम बड़पोस में वीते रविवार देर रात आसमानी बिजली गिरने से नौ भेड़ों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से पशुपालकों में भारी चिंता और निराशा व्याप्त है। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालक इससे गहरे संकट में आ गए हैं।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ढीपा पंचायत के मुखिया अशोक बंदा सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवार को सरकारी मुआवज़ा दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। अशोक बंदा ने बताया कि रविवार देर रात तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर शत्रुघन महतो की कुल नौ भेड़ों की मौत हो गई।शत्रुघन महतो ने बताया कि बारिश के समय घर के बाहर करीब एक दर्जन भेड़ें बंधी थीं, जिनमें से नौ की मौत हो गई। यह घटना उनके लिए न केवल आर्थिक क्षति है, बल्कि उनके पशुपालन व्यवसाय के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा कर रही है।मुखिया अशोक बंदा ने प्रशासन को इस घटना की लिखित सूचना देने और क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया। घटना की सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।प्रभावित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र राहत और मुआवज़े की मांग की है, ताकि वे इस आपदा से उबर सकें और अपने पशुपालन कार्य को पुनः सुचारु रूप से शुरू कर सकें।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार