अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मनोहरपुर व आनंदपुर में हुआ भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम
मनोहरपुर, 21 जून: शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में द्योगाभ्यास कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस बार योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" रही, जो मानव कल्याण और पारिस्थितिक संतुलन के बीच के गहरे संबंध को दर्शाती है।मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मियों और आम नागरिकों ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। वहीं, जराईकेला स्थित उत्क्रमित स्कूल परिसर में जराईकेला थाना प्रभारी अमित पासवान के सानिध्य में पुलिसकर्मी, शिक्षक शिक्षकाएं ,विद्यार्थी सहित बच्चों के अभिभावकगणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर बीडीओ शक्तिकुंज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है, यह मानसिक और आध्यात्मिक शांति का भी माध्यम है। नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति को निरोग और संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।"उल्लेखनीय है कि इस वर्ष योग दिवस के तहत देशभर में 100 प्रसिद्ध स्थलों और 50 सांस्कृतिक विरासत स्थलों, जिनमें यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों को भी शामिल किया गया है, पर विशेष योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विशाखापत्तनम में मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जहां उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है और यह आज करोड़ों लोगों की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।"योग दिवस पर मनोहरपुर और आनंदपुर में उत्साह और समर्पण का जो दृश्य देखने को मिला, वह दर्शाता है कि योग अब जन-जन का अभियान बन चुका है, जो स्वस्थ और समरस समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।