मनोहरपुर-लेमन ग्रास की खेती बना स्वरोज़गार का साधन,सेवनिवृत्ति बैंकक़र्मी ने किसानो को किया प्रेरित.

Breaking news ckpAjay singh✍️ मनोहरपुर:पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत महुलडिया गांव में रिटायर्ड बैंककर्मी जुगल किशोर हेम्ब्रोम ने लेमन ग्रास की खेती एवं लेमन ग्रास का (एसेंस)तेल निकालने का प्रोजेक्ट लगाकर स्थानीय किसानो को स्व रोज़गार से जुड़ने का एक मिशाल क़ायम किया है.इस जिले में एक मात्र यह प्रोजेक्ट मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम मुहलडिहा में रिटायर्ड बैक कर्मी श्री हेम्ब्रोम ने स्थापित किया है.उनके इस पहल से क्षेत्र के ग्रामीण किसान काफ़ी उत्साहित है.साथ ही किसान एक एकड़ में लेमन ग्रास की खेती कर आसानी से सालाना एक लाख रुपए कमा सकते है.
====================उत्पादन हुआ शुरू,लेमनग्रास खेती बना किसानो की पहली पसंद:-जुगल किशोर हेम्ब्रोम.पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के महुलडिया गांव में एक रिटायर्ड बैंककर्मी जुगल किशोर हैम्ब्रोम ने लेमन ग्रास का खेती कर एक नया मिशाल पेश किया है.उन्होंने कहा,की लेमन ग्रास की खेती व प्रोजेक्ट लगाने के लिए रिटायर्ड उपमहा प्रबंधक (सेल)जी.पी गुप्ता से प्रेरणा मिली थी.रिटायर्ड बैंककर्मी श्री हेम्ब्रोम ने एक एकड़ की जमीन पर लेमन ग्रास का खेती किया है.उन्होंने बताया की लेमन ग्रास का पौधा उत्तरप्रदेश से लाये थे.इस लेमन ग्रास को स्थानीय किसान भी लगा सकते हैं।और इस स्वरोजगार से जुड़कर सालाना लाखों क़मा सकते है.
====================लेमन ग्रास खेती किसानो के लिए स्वरोज़गार और फ़ायदेमंद:-बिपिन तिवारी (एक्सपर्ट)प्रोजेक्ट टेक्नीशियन.लेमन ग्रास की खेती एक बार करने से साल में इसका चार बार उत्पादन लिया जा सकता है.यह किसानों के लिए सुरक्षित व काफी फायदेमंद है.लेमन ग्रास के तेल(एसेंस) से कॉस्मेटिक,सेंट,मच्छर भगाने वाले कैंडल आदि सामग्रियों में उपयोग होता.किसान एक एकड़ की खेती से साल में एक लाख रुपए कमा सकते है.साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.सबसे बड़ी बात यह है,की लेमन ग्रास को कोई भी पशु खाते नहीं है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.